UP: वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर, 6 की मौत, 11 घायल
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े तीन बजे ट्रक और बोलेरो पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े तीन बजे ट्रक और बोलेरो पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग जख्मी हो गए. सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि सभी हताहत बोलेरो पिकअप के जरिये दाह संस्कार में शामिल होकर वाराणसी से घर लौट रहे थे. सड़क हादसे भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है: पीएम मोदी
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज तड़के वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जलालपुर के लहंगपुर गांव के पास बोलेरो पिकअप की दूसरी ओर से आ रही ट्रक से भिड़ंत हुई. यह हादसा इतना भीषण था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. जबकि 11 लोग घायल बताये जा रहे है. जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल और वाराणसी में चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग जलालपुर गांव के एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसके दाह संस्कार के लिए वाराणसी गए हुए थे और वहीं से घर लौट रहे थे. उधर, इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. माना जाता है कि अमूमन ठंडी के मौसम में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से अधिकतर सड़क हादसे होते है. हालांकि कई बार इंसानी लापरवाही भी दुर्घटना का कारण बनती है.
एक दिन पहले ही राज्य के महोबा जिले में कबरई थाना क्षेत्र के बघवा खेड़ा गांव के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार 30 वर्षीय महिला और उसकी नौ साल की बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि इस हादसे में मोटरसाइकिल चला रहा महिला का 38 वर्षीय पति गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार कबरई कस्बे से सामान की खरीदारी कर अपने गांव रिवई लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद कार सवार कार को घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए. पुलिस सभी की तलाश कर रही है.