Uttar Pradesh: बिजनौर जिले में एक तेंदुए ने 42 वर्षीय महिला पर किया हमला, जिससे उसकी मौत हो गई

पीड़िता मथिलेश सुबह शौच के बाद खेत से लौट रही थी इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला किया. नगीना के एसएचओ रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने कहा कि मथिलेश के शोर मचाने के बाद गांव के लोग डंडे लेकर मौक पर पहुंचे.

तेंदआ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बिजनौर 18 मार्च: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले (Bijnor) में एक तेंदुए ने 42 वर्षीय महिला पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह नगीना थाना क्षेत्र के काजीवाला गांव की है. पीड़िता मथिलेश सुबह शौच के बाद खेत से लौट रही थी इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला किया. नगीना के एसएचओ रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने कहा कि मथिलेश के शोर मचाने के बाद गांव के लोग डंडे लेकर मौक पर पहुंचे. तब तक तेंदुए ने महिला के शरीर को क्षत-विक्षत और खून से लथपथ छोड़ दिया. स्थानीय पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह भी पढ़ें: UP Shocker: सोनभद्र में भारी बारिश के कारण नाले में बहे छह में से पांच लोगों के शव बरामद

बिजनौर डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) अनिल कुमार ने कहा कि तेंदुए के हमले से महिला की मौत हो गई. तेंदुआ फिर से गांव में आ सकता है इसलिए वन अमला पेट्रोलिंग के लिए मौके पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों को समूहों में बाहर निकलने की सलाह दी गई है. इससे पहले इलाके में तेदुए ने 14 साल की लड़की अदिति और फिर 5 साल की बच्ची नैना को अपना शिकार बनाया था.

Share Now

\