उत्तर प्रदेश में 12 साल की नाबालिग से हैवानियत, शराब की नशे में धुत 6 लोगों ने गैंगरेप के बाद की हत्या
उत्तर प्रदेश में 12 साल की नाबालिग से गैंगरेप के बाद की हत्या
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे से धुत 6 शराबियों ने एक 12 साल की बच्ची का 18 जनवरी को अपहरण करने के बाद उसे एक जंगल में ले जाकर बारी- बारी से अपनी हवस का भूख मिटाया. उनकी पहचान उजागर न हो इसलिए मासूम का गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को जंगल में छोड़ दिया. हत्या के एक दिन बाद पुलिस ने नाबालिग का शव जंगल से बरामद किया.
खबरों के अनुसार बच्ची उस दिन शमा को अपनी मां को बुलाने के लिए जंगल की तरफ गई थी. वह अपनी मां के पास पहुंचती कि इस दौरान रास्ते में शराब पी रहे 6 लोगों की नजर उस बच्ची पर पड़ी. उन्होंने उसे पाने पास बुलाने के बाद उसका अपरहण कर जंगल में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. अगले दिन बच्ची की लाश जंगल में अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ उसकी लाश पुलिस ने बरामद किया. यह भी पढ़े: बिहार: पूर्णिया में 8 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, 3 नाबालिग लड़कों ने गैंगरेप के बाद की हत्या
पुलिस मामले की जांच शुरू कर गोविंद समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने इस बात को भी कबूला कि उन्होंने शराब के नए में लड़की का अपहरण करने के बाद उसे एक जंगल में ले जाकर रेप किया. जिसके बाद बच्ची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. आरोपियों के इस कबूलनामे के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 363, 376 डी, 302, 201 व 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं.