UP: यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर से टकराई कार, 5 लोग जिंदा जले
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ की और जा रही एक कार विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. पूरी कार जलकर खाक हो गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर मंगलवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ की और जा रही एक कार विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. पूरी कार जलकर खाक हो गई. वहीं कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बाजार में लगी भयानक आग, 150 दुकानें खाक
मिली जानकारी के मुताबिक आगरा के खंदौली इलाके में एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हुआ है. नागालैंड के नंबर वाले कंटेनर से कार की टक्कर के तुरंत बाद आग लग गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. वह कार के अंदर से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिस और फायरब्रिगेड के पहुंचने तक बहुत देर हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है.
खबरों के मुताबिक कंटेनर के गलत दिशा से आने और अंधेरा होने के चलते कार कंटेनर के डीजल टैंक से टकरा गई, जिस वजह से आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर कार सवार सभी लोगों को मौत की नींद सुला दिया. जबकि चश्मदीदों ने आरोप लगाया है कि हादसे की सुचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पुलिस और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंचे. तब तक सभी लोग कार के अंदर बुरी तरह से जल चुके थे. मरने वालों में एक बच्चा भी बताया जा रहा है.
डीएम प्रभु एन सिंह (Prabhu N Singh) ने कहा "हम पीड़ितों के परिजनों की तलाश की कोशिश कर रहे हैं. ट्रक ड्राइवर मौके से गायब है." वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना पर संज्ञान लेते हुए दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया हैं.