Uttar Pradesh: बच्चे की हत्या के दोषी स्कूल मैनेजर समेत 4 को उम्रकैद
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने 7 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या करने और उसके पिता को घायल करने के दोषी स्कूल प्रबंधक समेत 4 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
मुजफ्फरनगर, 6 अप्रैल : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने 7 साल के लड़के की गोली मारकर (Shot Down) हत्या करने और उसके पिता को घायल करने के दोषी स्कूल प्रबंधक समेत 4 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश निशांत देव ने अमित कुमार (स्कूल प्रबंधक), आबिद, राहुल और अजय पर आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत दोषी मानते हुए 30-30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
सरकारी काउंसल नीरज कांत मलिक और प्रदीप शर्मा ने कहा कि 18 जुलाई 2016 को स्कूटर पर अपने घर लौटने के दौरान खतौली-जनसाथ रोड पर दोषियों ने फायरिंग की थी, जिसमें विनोद घायल हो गए थे और उनके बेटे की मौत हो गई थी. यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2021: सुबह 9.11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 4.88%, असम में 0.93%, केरल में 3.21%, तमिलनाडु में 0.24%, पुडुचेरी में 0.38% मतदान दर्ज
विनोद की पत्नी ने अमित समेत 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि स्कूल चलाने को लेकर हुए विवाद के चलते यह हमला किया गया था.