डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद यात्रा से पहले झुग्गियों के सामने बनाई जा रही दीवार, देखें तस्वीरें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की भारत यात्रा से पहले गुजरात (Gujarat) में तैयारियां जोरो पर है. इस बीच खबर है कि अहमदाबाद नगर निगम सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क के किनारे दीवार बना रही है.

झुग्गियों के सामने बन रही दीवार (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की भारत यात्रा से पहले गुजरात (Gujarat) में तैयारियां जोरो पर है. इस बीच खबर है कि अहमदाबाद (Ahmedabad) नगर निगम सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport) से इंदिरा ब्रिज (Indira Bridge) को जोड़ने वाली सड़क के किनारे दीवार बना रही है. जिससे सड़क के बगल बनी झुग्गियां दिखाई ना पड़े.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अहमदाबाद नगर निगम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क के किनारे झुग्गी के सामने दीवार का निर्माण करवा रही है. हालांकि मेयर बिजल पटेल (Bijal Patel) ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अहमदाबाद एयरपोर्ट परिसर से लंगूरों को भगाने का नायाब तरीका, शख्स को भालू बनाकर किया तैनात

यहां देखें तस्वीरें-

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पहली बार भारत यात्रा पर आ रहे है. इस दौरान वह अहमदाबाद में भव्य रोड-शो में शामिल होंगे और साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात की यात्रा के दौरान ट्रंप विशाल रोडशो में हिस्सा लेंगे. इस रोडशो के लिए अहमदाबाद हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक 10 किलोमीटर तक के मार्ग को सजाया गया है.

इसके अलावा मोदी और ट्रंप शहर के मोटेरा इलाके में हाल में बनाए गए सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. यह कार्यक्रम पिछले साल अमेरिका में हुए “हाउडी, मोदी” कार्यक्रम जैसा होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंच सकते हैं.

Share Now

\