अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को एटीएस ने दबोचा

उत्तर प्रदेश एटीएस ने अमेरिका के मियामी हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में जालौन जिले से 18 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है. युवक ने यह कदम अपना बिटक्वाइन हड़पे जाने के बाद उठाया.

पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह (Photo Credit- Twitter)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश एटीएस ने अमेरिका के मियामी हवाईअड्डे को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में जालौन जिले से 18 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया है. युवक ने यह कदम अपना बिटक्वाइन हड़पे जाने के बाद उठाया. पुलिस महानिदेशक ओ. पी. सिंह ने शनिवार को बताया कि प्रदेश एटीएस को एनआईए जांच एजेन्सी से यह सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति अमेरिका के मियामी हवाईअड्डे पर फोन कर एके 47 और ग्रेनेड से हमला करने की धमकी दे रहा है. उन्होंने बताया कि सभी फोन इंटरनेट कॉल से किए जा रहे थे. जांच के दौरान उसका आईपी एड्रेस पता किया गया. एड्रेस जालौन जिले का था. वहां जब युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई, उसका कंप्यूटर और मोबाइल फोन चेक किया गया तो धमकी की बात सही निकली. युवक ने भी अपनी गलती स्वीकार की है.

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक की उम्र 18 साल तीन माह है. पूछताछ में पता चला है कि उसने अपने पिता से पैसे लेकर 100 अमेरिकी डॉलर के बिटक्वाइन खरीदे थे. लेकिन किसी ने उसे धोखा देकर करीब तीन हजार अमेरिकी डालर हड़प लिए.

उन्होंने बताया कि उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को न देकर सीधे गलत नाम से एफबीआई को फोन व ईमेल से जानकारी दी. लेकिन एफबीआई से कोई सहयोग न मिलने पर उसने मियामी एयरपोर्ट पर फोन कर धमकी दी. यह भी पढ़ें- बिहार: बोधगया में पेड़ से लटका मिला ऑस्ट्रेलियाई नागरिक का शव, मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद

डीजीपी ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने धमकी दी कि 'मैं एके 47, ग्रेनेड, सुसाइड बेल्ट लेकर आऊंगा और सबको मार दूंगा, एफबीआई से कहो की बात करे, इसने यह भी कहा कि मैं बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर आऊंगा. फोन के लिये उसने इंटरनेट कॉल का इस्तेमाल किया.’’

एफबीआई ने इस युवक से बात की, उसके बावजूद यह युवक दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर बार-बार फोन करके धमकी देता रहा. डीजीपी ने कहा कि इस युवक ने नकली आधार कार्ड भी बनाया था और एफबीआई को अपना नकली नाम भी बताया था. वह आधार कार्ड भी बरामद कर लिया गया है.

Share Now

\