उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार को दोपहर एक महिला की कार से स्कूटी की मामूली सी टक्कर लग गई. जिसके बाद महिला बीच सड़क पर ही भड़क गई और स्कूटी सवार युवक के साथ अभद्रता करते हुए उसके साथ गाली गलौज करने लगी. गाली गलौत से जब दिल नहीं भरा तो लोगों के बीच वह युवक का कॉलर पकड़ लिया. माहिला की भद्रता को देख सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई. लोगों उसके इस बरताव का विरोध किया तो लोगों पर भी वह महिला भड़क गई. इसी वहां पर जमा हुए लोग महिला के इस अभद्रता का वीडियो अपने मोबाइल में शूट करते रहे.
वीडियो शूट करने के बाद इसकी सूचना किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को की. जिसके बाद पुलिस महिला और उस युवक को पुलिस स्टेशन लेकर गई. पुलिस के अनुसार दोनों ने थाने पहुंचने पर खुद से समझौता कर लिया. जिसके बाद महिला को आगे इस तरह की हरकत न करने को लेकर चेतावनी देते के बाद छोड़ दिया गया. यह भी पढ़े: Misbehave With Woman- Video: ‘इस पागल को यहां से भगाओ’… कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सामने महिला के साथ अभद्रता, वीडियो वायरल
Video:
UP : लखनऊ में स्कूटी द्वारा कार पर लगी टक्कर से गुस्सा हुई महिला ने की अभद्रता
◆ गाली देते हुए शख़्स का खींचा कॉलर
Uttar Pradesh | #UttarPradesh | #Lucknow | Lucknow pic.twitter.com/84fSt8WG80
— News24 (@news24tvchannel) April 15, 2024
हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का कहना है कि महिला के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी. क्योंकि बीच सड़क हो या दूसरे अन्य जगह महिलाएं अपनी गलती ना देखते हुए अक्सर आप खोने पर पुरुषों के साथ उलझ जाती हैं.