UP Shocker: मुंबई की महिला की लखनऊ में हत्या, चार गिरफ्तार

लखनऊ में मुंबई की एक महिला की हत्या कर उसके शव को गौशाला में दफनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में गौशाला के महंत राम सुमन चतुर्वेदी, उनकी बेटी शीला मिश्रा, उसके पति बाबूराम मिश्रा और बेटे उदयभान मिश्रा शामिल हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit IANS)

लखनऊ, 25 मई: लखनऊ में मुंबई की एक महिला की हत्या कर उसके शव को गौशाला में दफनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में गौशाला के महंत राम सुमन चतुर्वेदी, उनकी बेटी शीला मिश्रा, उसके पति बाबूराम मिश्रा और बेटे उदयभान मिश्रा शामिल हैं. महिला का शव 20 मई को महानगर में शेल्टर होम से निकाला गया था. पुलिस ने कहा कि मूरछना पाठक को इस संदेह में मार दिया गया था कि उसका महंत के साथ संबंध था और वह अपनी संपत्ति उसे हस्तांतरित कर देगा। महंत पर अपराध छिपाने का मामला दर्ज किया गया है. दो अन्य आरोपी फरार हैं. यह भी पढ़ें: Bishnoi Gang Member Arrested: दिल्ली में मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

एडीसीपी सेंट्रल जोन मनीषा सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया है कि मूरछना परिवार से अलग होकर पिछले 15 साल से मुंबई में रह रही थी. महंत ने पुलिस को बताया कि वह उससे करीब एक दशक पहले मिली थी और उसके बाद से वह हर 3-4 महीने में उससे मिलने आती थी, क्योंकि यहां उसे मानसिक शांति मिलती थी और वह परिवार के सदस्य की तरह रहती थी.

एडीसीपी ने कहा कि पुलिस को अज्ञात फोन करने वाले से अपराध के बारे में सूचना मिली और उसने शव को बाहर निकाला. महंत ने तब पुलिस को बताया कि महिला की किसी बीमारी से मौत हो गई थी और उसने उसकी इच्छा के अनुसार उसे आश्रय गृह में दफना दिया था.

हालांकि, पोस्टमॉर्टम जांच में मौत का कारण मौत से पहले की चोटें सामने आईं और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के मकसद के बारे में एसीडीपी ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि महंत एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है, ने अपनी पेंशन और मिलने वाले पैसे का एक हिस्सा महिला को आश्रय के लिए दान के रूप में देना शुरू कर दिया था.

परिवार को डर था कि समय के साथ, महंत अपनी संपत्ति और गौशाला का नियंत्रण मूरचाना को दे देंगे क्योंकि उसने गौशाला और मंदिर के मामलों में भी रुचि लेना शुरू कर दिया था. बाबू राम, शीला, उदयभान और फरार आरोपियों में से एक बेटे ने मूरछना को लकड़ी के डंडों से पीटा, जब वह छप्पर के नीचे आराम कर रही थी. पुलिस ने आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर डंडे और पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.

Share Now

\