SC On Hathras Stampede Incident: हाथरस हादसे को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, भगदड़ में 121 लोगों की गई है जान- VIDEO
उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ की घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. याचिका को पेशे से वकील विशाल तिवारी ने दायर किया था.
Hathras Stampede Incident: उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ की घटना को लेकर पेशे से वकील विशाल तिवारी (Vishal Tiwari) ने सुप्रीम कोर्ट में एक दायर किया था. जिस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले पर सुनवाई को राजी हो गया है. याचिका स्वीकार करने के बाद वकील विशाल तिवारी ने कहा कि 121 लोगों की मौत के मामले दायर उनकी याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. जिस पर जल्द ही सुवाई होने वाली हैं.
विशाल तिवारी ने कोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारी मांग है मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ पैनल का गठन किया जाए और साथ ही दिशानिर्देश भी तैयार किए जाएं. सरकार को घटना की स्थिति रिपोर्ट भी बुलानी चाहिए. यह भी पढ़े: Hathras Stampede Case: हाथरस दुर्घटना के लिए आयोजक जिम्मेदार, स्थानीय प्रशासन की भी जवाबदेही, रिपोर्ट में खुलासा
हाथरस केस:
हाथरस केस में SDM समेत 6 अधिकारी सस्पेंड:
वहीं मामले में एसआईटी जांच रिपोर्ट सरकार के समक्ष पेश किए जाने के बाद एसडीएम, सीओ व तहसीलदार सहित छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कार्यक्रम आयोजक तथा तहसील स्तरीय पुलिस व प्रशासन को भी दोषी पाया है. स्थानीय एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, इंस्पेक्टर, चौकी इंचार्ज अपने दायित्व का निर्वहन करने में लापरवाही के जिम्मेदार हैं.