UP Road Accidents: सहारनपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक कार की चपेट में बाइक सवार के आने से 32 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके 40 वर्षीय साथी की मौत हो गई. सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे रामपुर मनिहारान पुलिस स्टेशन में दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

सहारनपुर, 21 नवंबर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक कार की चपेट में बाइक सवार के आने से 32 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके 40 वर्षीय साथी की मौत हो गई. सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे रामपुर मनिहारान पुलिस स्टेशन में दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

घटनास्थल पर अधिकारियों को एक बाइक मिली, जिसे पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी थी. हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे. टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह भी पढ़ें : Lingayat Math Sex Scandal: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने आरोपी संत के खिलाफ मामलों की जांच पर लगाई रोक

रामपुर मनिहारान पुलिस स्टेशन ऑफिसर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, "घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पकंज (32) और उसके साथी संजीत (40) को मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है."

Share Now

\