UP Road Accident: सहारनपुर में ऑटो और महिन्द्रा पिकअप वैन की टक्कर में 2 लोगों की मौत, 6 गंभीर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल थाना इलाके में गुरुवार को महिन्द्रा पिकअप वैन और विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

सहारनपुर, 14 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल थाना इलाके में गुरुवार को महिन्द्रा पिकअप वैन और विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो की टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये.

हादसा नागल थाना क्षेत्र के नागल-टपरी रोड पर हुआ. देहात पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नीटू (32) और मोहित (22) को मृत घोषित कर दिया. जबकि, घायल अरविंद (20), अरुण(35), संजय(30), पुनीत(22) , गोविंद(15) और मोहित (18) का इलाज चल रहा है. यह भी पढ़ें : युवक-युवती ने दो अलग-अलग वाहनों के सामने कूदकर की आत्महत्या

सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. एएसपी ने कहा कि पुलिस ने पिकअप वैन और ऑटो को कब्जे मे लिया है. आरोपी पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

Share Now

\