UP: कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा ने जानी महिलाओं की समस्या, आठ लाख रोजगार देने का किया वादा
प्रियंका गांधी (Photo Credits Twitter)

फिरोजाबाद: कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को फीरोजाबाद (Firozabad) के सिरसागंज में नारा लगवाकर महिला संवाद की शुरूआत की. इस दौरान कहा कि 20 लाख रोजगार (Employment) देंगे इनमें से 8 लाख महिलाओं को देंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा को सुनने आईं महिलाओं ने अपनी परेशानी बताईं. एएनएम, आंगनबाड़ी (Anganwadi) कार्यकर्ता, शिक्षा मित्र सहित स्कूल की छात्राओं से प्रियंका ने संवाद किया. UP Assembly Election 2022: कांग्रेस सीईसी की बैठक खत्म, 40 उम्मीदवारों के नाम पर बनी सहमति

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि महिलाओं का शोषण हो रहा है. एक गैस सिलिंडर में सरकार अपनी जिम्मेदारी खत्म कर रही है. चुनाव में कभी भी महिला सशक्तीकरण की बात नहीं होती है. लड़की हूं-लड़ सकती हूं. नारा महिलाओं के लिए है. महिलाओं को अपनी शक्ति की पहचान करनी होगी.

उन्होंने एक लड़की संध्या का जिक्र करते हुए कहा कि वो उन्हें मिली थी, उसने बताया कि उसे शिक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ा. पांच साल सत्ता में रहने के बाद भी आंगनबाड़ी, शिक्षामित्र और एएनएम का वेतन नहीं बढ़ाया.

महिलाओं की भीड़ से आई श्वेता ने पूछा आपके वादे की गारंटी क्या है. इस पर प्रियंका बोलीं इसीलिए मैं चाहती हूं कि महिलाएं समझें कि किस तरह की राजनीति हो रही है. इसे बदलें. हम अपनी घोषणाएं पूरी करने का वचन दे रहे हैं. हम गारंटी कार्ड घर घर भेज रहे हैं. नेहा ने कहा कि प्रियंका जी ने महिलाओं के लिए नारा दिया है. समस्याएं तो तब खत्म हो जाएंगी जब आप सत्ता में आएंगी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका ने महिलाओं को साल में तीन सिलेंडर मुफ्त देने. गांव में महिलाओं के लिए रोजगार देने और महिलाओं के सम्मान की बात छेड़ी.

फिरोजाबाद में चूड़ियां बनाने का काम करने वालीं शाइन ने पूछा कि ऐसा कुछ करें कि गांव गांव महिलाओं को रोजगार मिले और बराबरी का हक मिले. प्रियंका बोलीं ये मेहरबानी नहीं आपका हक है. हम भर्तियां कैसे करेंगे. रोजगार कैसे देंगे इस पर प्लान तैयार किया जा रहा है. जल्दी ही जारी होगा. यूपी में बड़ी संख्या में नौकरियां खाली हैं. जो परीक्षाएं रद्द हो गई हैं. उन पर प्लान बनाएंगे.

अधिवक्ता रीना कुशवाहा ने पूछा कि अधिवक्ताओं के लिए किसी सरकार ने नहीं सोचा. कभी भी हत्याएं हो जाती हैं. न पेंशन है और न सुरक्षा. इसके लिए कुछ करें. प्रियंका ने धन्यवाद दिया. नीतू ने सवाल किया कि महिला आरक्षण बिल अब तक संसद से पास नहीं हुआ है. प्रियंका बोलीं हम ये बिल लेकर आए थे.