UP Shocker: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मैगी में चावल मिलाकर खाना एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ. परिवार में जहां एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई है. वहीं 6 अन्य सदस्यों की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार पीलीभीत कोतवाली इलाके के गांव राहुल नगर चंदिया हजारा के मनिराज की बेटी सीमा की शादी देहरादून में हुई है. करीब एक महीने पूर्व सीमा अपने बेटे रोहन, विवेक और बेटी संध्या के साथ मायके में रहने के लिए आई हुई थी. मनिराज के घर में 9 मई की रात मैगी चावल बने थे. सीमा और उसके बच्चों के अलावा बहन संजू, भाभी संजना पत्नी जितेंद्र ने भी मैगी चावल खाए. जिसे बाद लोगों के तबियत बिगड़ने लगी.
तबियत बिगड़ने पर पहले पहले गांव में डॉक्टर से दवा लेने के बाद सब घर चले गए. लेकिन अगले ही 10 मई को लोगों की तबियत बिगड़ने लगी, इस बीच सीमा के बेटे रोहन के पेट में दर्द बढ़ने लगे. जिसके कुछ समय बाद उसने दम तोड़ दिया. जिसके परिवार में मताम फ़ैल गया. यह भी पढ़े: Food Poisoning In Vadodara: मतदान केंद्र के पास मुफ्त में बंट रहे पोहे को खाकर 20 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार
मैगी में चावल मिलाकर खाने से बच्चे की मौत:
Death By Maggi|
"#मैगी" खाने वाले हो जाएं सावधान"
मैगी-चावल खाने के बाद एक 10 साल बच्चे की मौत, 6 लोगों की हालत बिगड़ी !!#यूपी के #पीलीभीत जिले में फूड प्वाइजन का मामला सामने आया है। इससे पांच लोगों को हालत खराब हो गई और एक बच्चे की मौत हो गई। बताया… pic.twitter.com/ITAoyUiXgv
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 11, 2024
वहीं परिवार के अन्य सदस्य की तबियत में सुधार अनहि होने पर पहले गांव के क्लिनिक में भर्ती कराया गया. बाद में, परिवार के लोगों की तबियत में सुधार नहीं होने पर इलाज के लिए आगे सीएचसी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. सीएचसी के डॉ. राशिद ने बताया कि परिवार के सभी सदस्यों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखे. फिलहाल परिवार के