उत्तर प्रदेश में 16 फीट लंबे अजगर ने जब अचानक बकरी को जिंदा निगल लिया: देखें Video

मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है. जहां पर एक अजगर बकरी को जिंदा निगल गया. दरअसल प्रकाश बघेल नाम एक शख्स अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के पास एक नहर के करीब गया था. उसी दौरान घात लगाकर बैठे 18 फूट लंबे अजगर ने उन्ही बकरियों में से एक को अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

बकरे को निगल गया अजगर ( फोटो क्रेडिट- यू ट्यूब )

अजगर का नाम सुनते ही जहन में एक लंबा और मोटा सांप दिखाई देने लगता है. कहते हैं कि अगर अजगर (Python ) एक बार किसी को दबोच ले तो उसका बचना मुश्किल हो जाता है. अपने शिकार की जान लेकर ही अजगर उसे निगलने का काम शुरू करता है. एक विशालकाय अजगर जानवर के साथ-साथ इंसान को निगल सकता है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक 16 फूट लंबे अजगर ने बकरी को निगल रहा था. इस विशालकाय अजगर को देखने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके वन अधिकारीयों को बुलाया गया.

मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है. जहां पर एक अजगर बकरी को जिंदा निगल गया. दरअसल प्रकाश बघेल नाम एक शख्स अपनी बकरियों को चराने के लिए गांव के पास एक नहर के करीब गया था. उसी दौरान घात लगाकर बैठे 18 फूट लंबे अजगर ने उन्ही बकरियों में से एक को अपना शिकार बना लिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद लोगों ने इस बात कि जानकारी वन विभाग को दिया. जिसे बाद में अजगर से अलग किया गया. वहीं वन विभाग ने अजगर पकड़ के सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:- राजस्थान में 13 फीट लंबे अजगर ने निगल लिया कुत्ता, देखें Video

भारत में सांप की 276 प्रजाति हैं. इसमें से 36 प्रजाति मध्यप्रदेश में हैं. इनमें से लगभग 50 प्रजातियां ही विषैली हैं कोबरा सभी सापों में सबसे जहरीला सांप है. वहीं चार सबसे खतरनाक सांपों में भारतीय कोबरा (Indian Cobra), क्रेट (Krait), रसेल वाइपर (Russell’s Viper) और सा-स्केल्ड वाइपर ( Saw Scaled Viper) को खतरनाक माना जाता हैं. देशभर में हर साल भारत में लगभग 20,000 लोग जहरीले सांप के काटने के कारण मर जाते हैं.

Share Now

\