UP Mass Marriage: सामूहिक विवाह समारोह में बड़ी गड़बड़ी! पैसों के लालच में भाई ने बहन से रचाई शादी, ऐसे खुली पोल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में कुछ ऐसा हुआ है, जिस पर कोई भी आसानी से यकीन नहीं कर सकता है.

सामूहिक विवाह समारोह (Photo Credits: ANI/File)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में कुछ ऐसा हुआ है, जिस पर कोई भी आसानी से यकीन नहीं कर सकता है. बताया जा रहा है कि यहां हाल ही में हुए एक सामूहिक विवाह समारोह (Mass Marriage Ceremony) में एक भाई-बहन ने सात फेरे ले लिए. इसके आलावा भी इस सामूहिक विवाह समारोह में कई और गड़बड़ियां हुई है, जिस वजह से अब अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. पश्चिम बंगाल: सामूहिक विवाह समारोह में सीएम ममता बनर्जी ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को फिरोजाबाद के टूंडला में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Mass Marriage Scheme) का आयोजन हुआ था, इसमें नगरपालिका टूंडला, ब्लाक टूंडला व ब्लॉक नारखी के 51 जोड़ों ने एक साथ जीवन बिताने की कसमें खाई. लेकिन इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक ऐसा जोड़ा भी था, जो रिश्ते में भाई-बहन थे. दोनों ने रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों ने यह काम सरकार से मिलने वाले रुपयों व सामान के लालच में किया.

इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाई-बहन की शादी की तस्वीर व वीडियो देखी. जैसे-तैसे यह बात प्रशासन तक पहुंच गई और अधिकारी हरकत में आ गए. टूंडला के खंड विकास अधिकारी ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. शुरुआती जांच में फर्जीवाड़े के चार मामले सामने आये है. उधर, विवाह के लिए जोड़ों का सत्यापन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है. फिलहाल कई को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

गौरतलब है कि सामूहिक विवाह समारोह बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश लगाने के लिए करवाती है. इसमें शादी से पहले वर-वधु को पांच-पांच हजार रुपये उनके कपड़े खरीदने के लिए दिए जाते है, साथ ही घर-गृहस्थी से जुड़े सामान भी दिए जाते है.

Share Now

\