UP Exit Poll: उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल के बाद बीजेपी में जबरदस्त उत्साह

लोकसभा का चुनाव सात चरणों में संपन्न हो गया. अब, चार जून को नतीजों की घोषणा होगी. इससे पहले शनिवार को विभिन्न सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट पर आधारित एग्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा और एनडीए को भरपूर जोश से भर दिया है.

देश IANS|
UP Exit Poll: उत्तर प्रदेश के एग्जिट पोल के बाद बीजेपी में जबरदस्त उत्साह
Credit -ANI

लखनऊ, 2 जून : लोकसभा का चुनाव सात चरणों में संपन्न हो गया. अब, चार जून को नतीजों की घोषणा होगी. इससे पहले शनिवार को विभिन्न सर्वे एजेंसियों की रिपोर्ट पर आधारित एग्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा और एनडीए को भरपूर जोश से भर दिया है.

एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं कि मोदी सरकार 400 के जादूई आंकड़े को प्राप्त करते हुए तीसरी बार सत्तासीन हो सकती है. अब इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि यूपी में मोदी और योगी की जोड़ी एक बार फिर सुपरहिट साबित हुई है. एग्जिट पोल में यूपी के शानदार परिणामों ने भी भाजपा के बेहतरीन टीम वर्क की झलक दिखाई है. यह भी पढ़े : RJD Manoj Jha On Exit Polls: एग्जिट पोल की पॉलिटिकल इकोनॉमी होती है, पीएमओ और चैनल्स का खर्च होता है, उन्हें उनके खर्च का उत्सव मनाने से हमें कोई दिक्कत नही; मनोज का बयान -( Watch Video )

मेरठ से लेकर मीरजापुर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तकरीबन 21 कार्यक्रमों में एक-दूसरे के साथ रहे. इस दौरान 13 जनसभाएं, 5 रोड शो, वाराणसी में नामांकन और काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के दौरान दोनों नेताओं के एक-दूसरे के प्रति सम्मान और आपसी विश्वास को बढ़ाने वाले संवादों की चर्चाएं हर जगह हुई.

पीलीभीत में आयोजित जनसभा के दौरान जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधन के लिए प्रधानमंत्री मोदी के पीछे से माइक की ओर जाना चाहते थे, तभी प्रधानमंत्री ने उनका हाथ पकड़कर सामने से जाने के लिए आग्रह किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री को त्रिशूल भेंट करने वाले वीडियो भी इंटरनेट यूजर्स ने हाथों हाथ लिया और ये वीडियो भी लंबे समय तक ट्रेंड करता रहा.

पीएम मोदी ने सीएम योगी के कामों की तारीफ हर जगह की. खासकर प्रदेश की कानून व्यवस्था में हुए जबरदस्त सुधार को पीएम मोदी ने अपनी हर रैली में सराहा. 'हमारे योगी जी', 'मेरे योगी जी' जैसे प्रधानमंत्री मोदी के संबोधनों ने भी दोनों नेताओं के बीच प्रगाढ़ रिश्तों को प्रदर्शित किया. वहीं, जनता भी 'मोदी है तो मुमकिन है' और 'योगी है तो यकीन है' के नारों से दोनों नेताओं की जोड़ी को यूपी में खूब पसंद किया. सीएम योगी ने यूपी में चुनाव प्रचार के अलावा कुल 12 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों में जनसभाएं कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change