मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) के सिवालखास विधानसभा क्षेत्र (Siwalkhas Assembly Constituency) से भाजपा (BJP) प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह (Maninderpal Singh) चुनाव लड़ रहे हैं. शनिवार को सरधना थाना क्षेत्र के दबथुवा में जनसंपर्क के लिए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बबीता फोगाट (Babita Phogat) व प्रत्याशी की पत्नी सिंपल सिंह (Simple Singh) पहुंची थीं. भाजपा नेता अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) ने बताया कि गांव में जनसंपर्क खत्म होने वाला ही था, जब प्रत्याशी की पत्नि व बबीता फोगाट जनसंपर्क करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी के घर पहुंची. आरोप है कि तभी सपा-रालोद गठबंधन (SP-RLD alliance) के कार्यकर्ता हाथ में झंडे लेकर वहां पहुंच गए और जबरन घर में घुसकर विरोध करने लगे. इसके बाद उनसे जाने को कहा गया तो आरोपितों ने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई. UP Elections 2022: भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा बयान, कहा- यूपी में BJP के ‘मोदी-योगी’ फैक्टर ने ‘मुस्लिम-यादव’ फैक्टर की जगह ली
इस दौरान सतेंद्र चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री सचिन पंघाल, रौनक चौधरी व भूरा सहित कई महिलाएं भी घायल हो गईं. इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस ने सतेंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया.
वहीं बबीता फोगाट ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान केवल महिलाएं थी. आरोप लगाया कि आरएलडी के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं से अभद्रता की है. इस दौरान कुछ महिला भी मामूली रूप घायल हुई हैं. आरोपितों ने गाड़ी के ऊपर भी डंडे मारे हैं. एक डंडा मेरी गाड़ी पर भी मारा गया. मेरा ड्राइवर बच गया है.
एसपी (पुलिस अधीक्षक) देहात मेरठ ने बताया कि, "फायरिंग जैसा कोई मामला नहीं है. कोई फुटेज भी सामने नहीं आई है. केवल एक आदमी के नाक पर खरोच आई है. उसका मेडिकल करवाया जा रहा है."