UP Shocker: गर्लफ्रेंड के ब्लैकमेल से परेशान होकर सिपाही ने गोली मारकर खुद की ली जान, मरने से पहले बनाया वीडियो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक पुलिस द्वारा ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है. पुलिस वाले का नाम पम्मी पुत्र प्रवीण कुमार है. वहीं गाजियाबाद में EVM सुरक्षा में तैनात था.

UP Shocker: गर्लफ्रेंड के ब्लैकमेल से परेशान होकर सिपाही ने गोली मारकर खुद की ली जान, मरने से पहले बनाया वीडियो
(Photo Credits Twitter)

UP Shocker: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक पुलिस द्वारा ख़ुदकुशी का मामला सामने आया है. पुलिस वाले का नाम पम्मी पुत्र प्रवीण कुमार (Pammi son Praveen Kumar) है. वहीं गाजियाबाद में EVM सुरक्षा में तैनात था. मौत को गले लगाने से पहले एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि उसकी गर्लफ्रेड उसे ब्लैकमेल कर रही थी. जिससे वह परेशान हो गया था. इसलिए वह पाने आप को उसके ब्लैकमेल से से छुटकारा पाने के लिए अपने को ख़त्म कर रहा है. पम्मी औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर का रहने वाला था.

सिपाही पम्मी पुत्र प्रवीण कुमार और सिपाही ध्यान सिंह मौतला की ड्यूटी गाजियाबाद के नगर पालिका परिषद परिसर स्थित गोदाम में ईवीएम मशीनों के देख रेख के लिए लगाई गई थी. रात्रि करीब 8 बजे सिपाही पम्मी ने सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली. फायरिंग के बाद पम्मी पुत्र प्रवीण कुमार को अस्पताल ले जाया गया. जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Nagpur- पुलिस कर्मचारी ने SLR गन से खुद के सिर में गोली मारकर की खुदकुशी, विभाग में मची खलबली

सिपाही ने की ख़ुदकुशी:

सिपाही पम्मी द्वारा मरने से पहले जारी किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा और सूना जा सकता हैं कि वह कहा रहा है कि 'दो साल से गांव की ही एक महिला के रिलेशन था. वह और उसके साथ दो अन्य लोग ब्लैकमेल कर रही थी. उससे ब्लैकमेल कर उससे 6 लाख रुपए अब तक ले चुकी हैं. लेकिन जब वह कहता है कि उसके खिलाफ वह केस करेगा तो खुद उसे धमकी दी जाती है कि वह उसके खिलाफ FIR कर देगी. वह जेल चला जाएग. ऐसे में उसके सामने सिर्फ मौत का रास्ता बचा है'

सिपाही पम्मी के ख़ुदकुशी के बाद पुलिस ने युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वीडियो में उसनेयुवती समेत अन्य जिन तीन लोगों के नाम लिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले के युवती समेत तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताना चाहेंगे कि जाना देने वाला सिपाही पम्मी शादी शुदा था

Share Now

संबंधित खबरें

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने बनाए 64 रन, केएल राहुल और करुण नायर पर होगी निगाहें; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

FACT CHECK: अडानी की बर्थडे पार्टी में नजर आए राहुल गांधी? जानें वायरल वीडियो का असली सच

Who Is Jamie Smith: कौन हैं जैमी स्मिथ जिसने भारत के खिलाफ जड़ा सबसे तेज शतक? क्रिकेट के मैदान पर कर रहे बड़े-बड़े कारनामे

England vs India, 2nd Test Match 2025 Day 3 2nd Inning Scorecard: इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमटी, मोहम्मद सिराज ने चटकाए 6 विकेट, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड

\