Kanpur Shocker: कानपुर में NEET कोचिंग की छात्रा से बायोलॉजी के टीचर ने की अश्लील हरकत, सीसीटीवी में VIDEO कैद होने पर गिरफ्तार
(Photo Credits Twitter)

Kanpur Shocker: कानपुर में NEET कोचिंग की छात्रा से बायोलॉजी के टीचर (Biology Teacher)  द्वारा अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. आरोपी टीचर छात्रा को बाथ रूम के कमरे में ले गया. जहां उसके साथ उसने अश्लील हरकत करते की. आरोपी टीचर का वीडियो सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस ने उसे को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोप टीचर का नाम  साहिल सिद्दीकी है.

टीचर साहिल सिद्दीकी का यह घिनौनी हरकत सीसीटीवी में कैद होने के बाद सोशल मीडिया और तेजी केसाथ वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह छात्रा के साथ अश्लील हरकत  वह कर रहा है. पहले वह उसे अपने गले लगाता है. इसके साथ उसके साथ वह किस करता है. यह भी पढ़े: UP: हापुड़ में बच्चियों से अश्लील हरकतें करता था मंदिर का पुजारी, लोगों ने शख्स को पीटा- Video

छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में टीचर गिरफ्तार:

देखें वीडियो:

मामला कानपुर के काकादेव कोचिंग मंडी की

मामला कानपुर के काकादेव कोचिंग मंडी के प्रतिष्ठित NEET की कोचिंग का है, जहां पर शिक्षक साहिल सिद्दीकी बायोलॉजी पड़ता है. उसके इस हरकत के बाद पूरे कानपुर में बवाल बचा है. कोचिंग सेंटर भेजने वाले पैरेंट्स अपने बच्चियों की सुरक्षा को लेकर काफी डर हुए हैं.

जाने मामले में कोचिंग संचालक ने क्या कहा:

मामले में कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने कि पहले भी कोचिंग में पढ़ने वाली कई लड़कियों ने साहिल के बारे में शिकायत की थी. लेकिन सबूत न होने की वजह से पहले उस पर कार्रवाई नहीं की जा सकी. लेकिन इस बार सबूत मिलने पर पुलिस में शिकायत के बाद टीचर साहिल सिद्धकी को  गिरफ्तार कर लिया गया है.