UP Assembly Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की

गोरखपुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा को तत्काल हटाने की मांग की है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Photo Credit : ANI)

गोरखपुर (यूपी), 4 फरवरी : गोरखपुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा को तत्काल हटाने की मांग की है. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को भेजे पत्र में आजाद ने कहा कि एसएसपी विपिन टाडा भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह मलिक के दामाद हैं और उनका भाजपा से व्यक्तिगत लगाव है, इस वजह से उनके निष्पक्ष बने रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

चंद्रशेखर ने सर्कल ऑफिसर गोरखनाथ, रत्नेश सिंह और इंस्पेक्टर गोरखनाथ मनोज सिंह दोनों को बीजेपी एजेंट बताते हुए हटाने की भी मांग की है. यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान देने की चर्चा के बीच तेजप्रताप यादव ने कहा, ‘लालू प्रसाद ही आगे पार्टी चलाएंगे’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन अधिकारियों को गोरखपुर में चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से तैनात किया था.

Share Now

\