पुलिस का खौफ अगर गुंडों के मन में नहीं हो तो अपराधी कुछ भी कर सकते हैं. क्योंकि अपराधियों पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी होती है लेकिन वे खुद उनका शिकार हो जाएं तो पता लग जाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की कितनी लचर है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला उस वक्त सामने आया जब मथुरा जिले में एक महिला पुलिसकर्मी पर एसिड फेंक कर उसे बदमाशों ने घायल कर दिया.
मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा का है. जहां पर महिला कॉन्स्टेबल पर गुंडों ने एसिड फेंक कर उसे घायल कर दिया. बदमाशों ने उस वक्त हमला किया जब महिला कॉन्स्टेबल नीलम सदर बाजार थाना क्षेत्र दामोदर पुरा इलाके में थी. उसी समय नीलम के ऊपर कुछ अज्ञात युवकों ने एसिड फेंक कर घायल कर दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की जनाकारी पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश के बदायूं में दर्दनाक हादसा, TV में आग लगने से तीन बच्चों की मौत
SP Crime, Mathura: At about 4:30 am today, few unidentified car-borne assailants threw acid on a woman constable while she was on her way to work; she has received 40% burns&has been admitted to hospital. Efforts are on to nab assailants;reason behind incident is some old dispute pic.twitter.com/SGE6OIdgTI
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2019
वहीं घायल हुई महिला पुलिस कॉन्स्टेबल नीलम को घयाल होने के बाद उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जिसके बाद उन्हें आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.