Unlock 3: 5 अगस्त से खुलेंगे जिम और योगा सेंटर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिम और योग संस्थान को लेकर अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी है. अनलॉक-3 के दौरान जिम और योग संस्थान को 5 अगस्त से खोलने की इजाजत दी गई है. स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

कोरोना से जंग (Photo Credit: PTI)

Unlock 3: केंद्र सरकार ने देशभर में अनलॉक-3 के लिए बुधवार 29 जुलाई को गाइडलाइंस जारी की है. नए दिशा-निर्देशों में कंटेनमेंट जोन के बाहर और अधिक गतिविधियों की अनुमति दी गई है. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने तीसरे चरण को खोलने या अनलॉक करने की घोषणा की. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने जिम और योग संस्थान को लेकर अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी है. अनलॉक-3 के दौरान जिम और योग संस्थान को 5 अगस्त से खोलने की इजाजत दी गई है. स्कूल, कॉलेज, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर और बार 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, योग संस्थानों और जिमों को COVID-19 प्रसार को रोकने के विशिष्ट उपायों के अलावा सामान्य एहतियाती उपाय अपनाने चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय की नयी गाइडलाइन के अनुसार जहां कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं वहां अभी जिम और योग संस्थानों को खोलने पर पाबंदी है. यह भी पढ़ें: Sero Survey in Delhi: दिल्ली में दोबारा होगा सीरो सर्वे, जानिए क्या हैं फायदे.

यहां देखें गाइडलाइंस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 52,972 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 771 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ बढ़कर 18,03,695 हो गया है तो वहीं कुल मृतकों की संख्या 38 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. कोरोना वायरस से अब तक 11,86203 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 65.76 फीसदी पर पहुंच गया है.

Share Now

\