नई दिल्ली. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो भारत और अमेरिका के विदेश एवं रक्षा मंत्रियों की ‘टू प्लस टू’ मीटिंग में शामिल होने के लिए आज शाम भारत पहुंच गए. जहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनका स्वागत किया. भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता गुरुवार होने जा रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बैठक ईरान से तेल खरीद मामले और रूस के मिसाइल डिफेंस सिस्टम पर केंद्रित नहीं है.
बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो व रक्षा मंत्री जिम मैटिस इस सप्ताह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करेंगे. यह 2025 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक ले जाने में मदद करेगी. 2 प्लस 2 सामरिक वार्ता अमेरिका के आग्रह पर दो बार स्थगित हो चुकी है. पहली बार इसे अप्रैल में विदेश विभाग का नेतृत्व रेक्स टिलरसन से पोंपियो को सौंपने के दौरान स्थगित किया गया था.
#WATCH: United States Secretary of State, Mike Pompeo, arrives in India for 2+2 dialogue; received by External Affairs Minister Sushma Swaraj in Delhi pic.twitter.com/OQMGR2W4cT
— ANI (@ANI) September 5, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ट्रंप ने 2017 में वाशिंगटन में अपनी मुलाकात के दौरान सामरिक वार्ता का निर्णय लिया था. भारत, रूस से पांच उन्नत एस-400 ट्रियम्फ हवाई रक्षा प्रक्षेपास्त्र प्रणाली खरीदने की योजना बना रहा है. इस सौदे की अनुमानित लागत 40,000 करोड़ रुपये है. वहीं भारत ट्रंप की धमकियों के बावजूद कथित तौर पर ईरान से तेल खरीदना जारी रखने की भी योजना बना रहा है. (इनपुट एजेंसी )