केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के विवादित बोल, दे डाली 'टांग तोड़ डालने' की धमकी
बाबुल सुप्रियो ने ऐसा पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले उन्होंने रामनवमी समारोह में जब शामिल होने गए थे तो उस वक्त कहा था कि भीड़ की 'खाल खिंचवा देने' की बात कही थी
नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक बयान से फिर विवाद खड़ा हो गया. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दिव्यांगों के एक कार्यक्रम में उन्होंने एक शख्स को 'टांग तोड़ डालने' की धमकी दे डाली. दरअसल बाबुल कार्यक्रम में एक व्यक्ति से परेशान हो गये और उन्होंने युवक से कहा 'तुम क्यों चल रहे हो? कृपया बैठ जाओ.' फिर उसके बाद उन्होंने उस युवक को कहा कोई परेशानी है. तुम्हारी टांग तोड़कर बैसाखी दे सकता हूं.
बाबुल सुप्रियो युवक के हिलने-डुलने से परेशान थे. उसके बाद उनका गुस्सा नहीं थमा और उन्होंने अपने गार्ड्स को कहा कि अगर दुबारा हिले-डुले उसके पैर तोड़ने तक कह डाला. वहीं अब बाबुल सुप्रियो का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं उनके इस बयान के बाद विपक्ष को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल गया है. जिसे लेकर उन्होंने बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है.
गौरतब हो कि बाबुल सुप्रियो ने ऐसा पहली बार विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले उन्होंने रामनवमी समारोह में जब शामिल होने गए थे तो उस वक्त कहा था कि भीड़ की 'खाल खिंचवा देने' की बात कही थी. बता दें कि जब बाबुल सुप्रियो रामनवमी समारोह के दौरान सांप्रदायिक हिंसा का शिकार हुए इलाकों का दौरा करने गए थे, और वहां लोग प्रदर्शन कर थे. फिलहाल बाबुल सुप्रियो के इस बयान के बाद एक बार फिर से घमासान मच गया है.