Video : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर निशाना,कहा - इस चुनाव में इन भ्रष्टाचारियों के गठबंधन का सफाया होगा
Credit -ANI

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष यानी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा है की,' गठबंधन के दोनों शहजादे पहले भी साथ आए थे. लेकिन जनता ने इनको हराया , इस बार भी इनके मनसूबे पुरे नहीं होंगे. इस बार भ्रष्टाचारियों के गठबंधन की सफाई होगी. ठाकुर ने राहुल गांधी पर कहा की , 2014 और 2019 में उन्हें जनता ने हरा दिया, इस बार भी कांग्रेस की लड़ाई केवल 40 पार जीतने की है और बीजेपी को जनता बहुमत दिलवाएंगी. ठाकुर ने कहा की ,' विपक्ष को चुभ रहा है , क्योंकि जनता मोदी को आशीर्वाद दे रही है. यह भी पढ़े :सीबीआई, ईडी,आईटी, हिंदू-मुस्लिम न हो तो बीजेपी 100 सीटें भी नही जीत सकती – तेजस्वी यादव -Video

देखें वीडियो :