सस्ती स्टेरॉयड दवा डेक्सामेथासोन से कोरोना के गंभीर मरीजों का किया जाएगा इलाज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया ज्यादा असरदार
देश में कोरोना वायरस के मामले पांच लाख के पार पहुंच चुके है. हालांकि मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर भी बढ़ती जा रही है और वर्तमान में यह 58 फीसदी से अधिक है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए नया नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल जारी किया है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले पांच लाख के पार पहुंच चुके है. हालांकि मरीजों के स्वास्थ्य होने की दर भी बढ़ती जा रही है और वर्तमान में यह 58 फीसदी से अधिक है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए नया नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल जारी किया है. नए प्रोटोकॉल में मध्यम से गंभीर मामलों के उपचार के लिए मिथाइलप्रेडनिसोलोन के विकल्प के रूप में डेक्सामेथासोन (Dexamethasone) का उपयोग करने के लिए कहा गया है.
मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा “कोविड-19 के बारे में मिल रही जानकारी, खासकर प्रभावी दवाओं के संदर्भ में, से तालमेल बनाए रखते हुएआज कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए नया नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल जारी किया है. नए प्रोटोकॉल में मध्यम से गंभीर मामलों के उपचार के लिए मिथाइलप्रेडनिसोलोन के विकल्प के रूप में डेक्सामेथासोन का उपयोग करने का सुझाव शामिल है. यह बदलाव नवीनतम उपलब्ध साक्ष्य और विशेषज्ञ परामर्श पर विचार करने के बाद किया गया है. विदेशों से आए 35 हजार लोगों से फैला कोरोना संक्रमण: CM केजरीवाल
क्या है डेक्सामेथासोन (Dexamethasone)-
डेक्सामेथासोन एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवा है जिसका उपयोग इसके प्रज्वलनरोधी और इम्यूनोसप्रेसेन्ट प्रभावों के लिए कई स्थितियों में किया जाता है. इस दवा का परीक्षण अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों के साथ रिकवरी क्लिनिकल परीक्षण में किया गया और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए यह दवा फायदेमंद पाई गई. यह दवा वेंटिलेटर पर रखे गए रोगियों में मृत्यु दर को एक तिहाई तक कम करने और ऑक्सीजन थेरेपी से उपचार करा रहे रोगियों में मृत्यु दर को पांचवें हिस्से तक कम करने में सफल पाई गई है. यह दवा आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (एनएलईएम) में शामिल है और यह आसानी से हर जगह उपलब्ध है. कोरोना को हराने के लिए सही होम क्वारंटाइन है बेहद जरुरी, जानें नियम और उल्लंघन की सजा
उल्लेखनीय है कि शनिवार को बीते 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 18 हजार 552 नए कोविड-19 मामले मिले और 384 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. वर्तमान में देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5 लाख 08 हजार 953 है, जिसमें 1 लाख 97 हजार 387 सक्रिय मामले. वहीं 2 लाख 95 हजार 881 ठीक हो चुके है. महामरी की जद में आने से 15 हजार 685 लोगों की मौत हो चुकी है.