डॉ हर्षवर्धन ने संभाला डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार
देश के भीतर कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश के भीतर 1 लाख का आंकड़ा पार कर चूका है. जिसे लेकर राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही चिंतित हैं. इसी बीच डॉक्टर हर्ष वर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला लिया है. डॉ. हर्षवर्धन जापान के डॉ. हिरोकी नकटानी के बाद इस कार्यभार संभाल रहे हैं. जहां दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की यह जिम्मेदारी बेहद मायने रखती है. डॉक्टर हर्षवर्धन ने पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं इस बात से अवगत हूं कि मैं वैश्विक संकट के वक़्त इस ऑफिस में दाखिल हो रहा हूं.
देश के भीतर कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या देश के भीतर 1 लाख का आंकड़ा पार कर चूका है. जिसे लेकर राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही चिंतित हैं. इसी बीच डॉक्टर हर्ष वर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला लिया है. डॉ. हर्षवर्धन जापान के डॉ. हिरोकी नकटानी के बाद इस कार्यभार संभाल रहे हैं. जहां दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की यह जिम्मेदारी बेहद मायने रखती है. डॉक्टर हर्षवर्धन ने पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि मैं इस बात से अवगत हूं कि मैं वैश्विक संकट के वक़्त इस ऑफिस में दाखिल हो रहा हूं.
उन्होंने कहा कि भारत में फैले वायरस के प्रकोप पर कहा कि ये सभी चुनौतियां एक साझी प्रतिक्रिया की मांग करती हैं क्योंकि ये साझी चुनौतियां हैं जो साझी ज़िम्मेदारी से काम करने की मांग करती हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत में मृत्यु दर 3 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आबादी वाले देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 0.1 मिलियन और रिकवरी रेट 40% से ऊपर है.
गौरतलब हो कि पिछले साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के दक्षिण-पूर्व एशिया समूह ने मई से शुरू होने वाले तीन साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी बोर्ड में भारत के प्रत्याशी को चुनने का सर्वसम्मति से फैसला लिया था. बता दें कि देश को कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है.
शुक्रवार सुबह कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 1.18 लाख के पार पहुंच गया. जबकि 3583 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 48 हजार 533 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. बीते एक दिन में 6088 लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए हैं, जबकि 148 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है.