यूपी: लखनऊ के नखास इलाके में 70 वर्षीय अकबर अली की 'रजा होजरी' नाम की दुकान सालों से चल रही थी. मगर आज उनके सामने ऐसा मंजर आया, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी. आज अचानक लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अधिकारी धावा बोलते हुए उनकी दुकान पर कार्रवाई करने पहुंचे.
दुकान खोलकर रोजी-रोटी चलाने वाले अकबर अली के पांव धरती तले ही खिसक गई. बढ़ते हुए पुलिस बल और अधिकारियों को देख उन्होंने हाथ जोड़कर कार्रवाई न करने की विनती की. मगर उनकी गुहार किसी ने नहीं सुनी. इसी दबाव और तनाव के बीच उनके सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़े. Cricketer Heart Attack VIDEO: अचानक मौत! क्रिकेट खेलते वक्त खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक, पलभर में तोड़ा दम
आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. खबर है कि उन्हें हार्ट अटैक आया है. इस घटना ने इलाके में हंगामा मचा दिया है. स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है कि प्रशासन बिना उचित नोटिस और वैकल्पिक व्यवस्था के अचानक कार्रवाई करता है, जिससे आम लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है.
लखनऊ में 70 साल के अकबर अली की दुकान पर LDA बुलडोजर लेकर पहुंच गई. पुलिस और सरकारी अफसरों को देखकर उन्होंने बहुत हाथ पैर जोड़े, लेकिन अफ़सर नहीं माने. तनाव में अकबर को दिल का दौरा पड़ गया, वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.#Lucknow #heartattack pic.twitter.com/MUY7CyE165
— Shubham Rai (@shubhamrai80) December 28, 2023
अकबर अली के बेटे का कहना है कि उनके पिताजी ने सालों मेहनत करके ये दुकान खोली थी. उनका एक ही सहारा यही दुकान है. प्रशासन का ये रवैया बर्बरता के अलावा कुछ नहीं. Death Due To Heart Attack in Gym: जिम में वर्कआउट कर रहे युवक को हार्ट अटैक, मौत का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि कार्रवाई नियमों के तहत की गई है और अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा. हालांकि, अकबर अली की हालत और स्थानीय व्यापारियों के विरोध के चलते मामले की जांच शुरू कर दी गई है.