Ujjain ATM Loot Video: एमपी के उज्जैन में लेडीज ड्रेस पहनकर ATM में घुसे बदमाश, लूटपाट करने से पहले ही सायरन बजते ही भागना पडा, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के उज्जैन के फजलपुरा इलाके में चिमनगंज मंडी थाने के अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लेडीज ड्रेस पहनकर बदमश लूटपाट के इरादे से घुसे. लेकिन वे एटीएम को लूटने का प्लान बना ही थे थे तभी सायरन बजने लगा. जिसके डर से वहां से फरार हो गए

Ujjain ATM Loot Video: एमपी के उज्जैन में लेडीज ड्रेस पहनकर ATM में घुसे बदमाश, लूटपाट करने से पहले ही सायरन बजते ही भागना पडा, देखें वीडियो
(Photo Credits Twitter)

Ujjain ATM Loot Video:  मध्य प्रदेश के उज्जैन के फजलपुरा इलाके में चिमनगंज मंडी थाने के अंतर्गत बैंक ऑफ महाराष्ट्र  में लेडीज ड्रेस पहनकर बदमश लूटपाट के इरादे से घुसे. एटीएम को लूटने का प्लान बना ही रहे थे. तभी सायरन बजने लगा. जिसके डर से वहां से फरार हो गए. लेकिन वे ATM में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए.

पुलिस के अनुसार ये दोनों लोग एटीएम में घुसने के बाद अपने प्लान के तहत जब एटीएम को काटने की कोशिश करने लगे.. उसी दौरान अचानक से सायरन बज उठा, जिससे घबराकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. बैंक मैनेजर के पास फौरन सायरन की सूचना पहुंची. इसके बाद उन्होंने पुलिस को भी अलर्ट कर दिया. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ये दोनों बदमाश वहां से निकल चुके थे. यह भी पढ़े: Loot Video: जालंधर में 12वीं की छात्रा से बाइक सवार 3 लुटेरों ने छिना मोबाइल, फोन बचाने के लिए दूर तक घिसटती गई लड़की

मामले पुलिस ने क्या कहा:

मामले में जिला अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि दोनों आरोपी ऑटो से एटीएम पर आए थे. दोनों सीसीतीविमे कैद हो गए है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जेय्गा.


संबंधित खबरें

Mumbai: होटल बुलाकर गंदे काम करती, फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देती; ठाणे में हाई-प्रोफाइल हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश

Pune Viral Video: पुणे के करीब भोर में मरीज को इलाज के लिए पालकी में बिठाकर तीन किलोमीटर ले गए ग्रामीण, बारिश के मौसम में मजबूर लोगों का वीडियो उठा रहा है कई सवाल

मुंबईवासियों को बड़ी राहत, महाराष्ट्र में अच्छी बारिश से जुलाई महीने में ही लबालब हुईं झीलें, 80% से ज्यादा पानी जमा

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ते जांच में जुटे

\