महाकाल के दरबार में राहुल गांधी ने टेका माथा, कहा- 10 दिनों में होगी किसानों की कर्ज माफी, नहीं तो 11वें दिन चेंज हो जाएगा कांग्रेस का CM

सूबे की सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसानों पर गोलियां चलाते हैं और उन्हें जले में डाल देते हैं. उन्होंने कहा आपने आर्म फोर्स के लिए क्या किया, पंचायती राज को खत्म कर दिया, जम्मू कश्मीर को जला दिया और आतंकियों के लिए दरवाजा खोल दिया है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Photo Credit: twitter )

उज्जैन: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही कभी कुछ समय बचा हो लेकिन चुनावी तैयारी और जुबानी घमासान अपने चरम पर है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का जो दौर शुरू हुआ है उसकी गूंज भारत के हर हिस्से में सुनाई दे रही है. एक तरफ अमित शाह और मोदी तो दूजी तरफ राहुल गांधी अपने परचम को लहराने के लिए लगातार रैली और सभाएं कर रहे हैं. वहीं एमपी के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सियासी नेताओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है.

उजैन के महाकालेश्वर मंदिर में अमित शाह के बाद अब 'शिव भक्त' राहुल गांधी ने सोमवार को यहां हाजिरी लगाई. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर बीजेपी पर फिर से हमला किया. राहुल गांधी ने दशहरा मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कि सरकार ने क्षिप्रा नदी के सफाई में 400 करोड़ रुपये लगा दिए. लेकिन इस नदी का पानी कोई मंत्री पी ले तो वो जरुर बेहोश हो जाएगा.

यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी के पीएम बनाने के सपने को तोड़ सकती है उनकी ही ये सहयोगी पार्टी

शिवराज की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां शिक्षा का ढांचा बर्बाद कर दिया है वहीं व्यापमं में 50 लोगों की हत्या कर दी गई. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम फेंक वादा नहीं करते हैं. राहुल गांधी ने कहा अगर हमारी सरकार आती है तो 10 दिनों के भीतर कसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो 10 दिनों के बाद नया मुख्यमंत्री लाएंगे जो इस काम को पूरा करेगा.

सूबे की सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसानों पर गोलियां चलाते हैं और उन्हें जले में डाल देते हैं. उन्होंने कहा आपने आर्म फोर्स के लिए क्या किया, पंचायती राज को खत्म कर दिया, जम्मू कश्मीर को जला दिया और आतंकियों के लिए दरवाजा खोल दिया है.

Share Now

\