उज्जैन: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भले ही कभी कुछ समय बचा हो लेकिन चुनावी तैयारी और जुबानी घमासान अपने चरम पर है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का जो दौर शुरू हुआ है उसकी गूंज भारत के हर हिस्से में सुनाई दे रही है. एक तरफ अमित शाह और मोदी तो दूजी तरफ राहुल गांधी अपने परचम को लहराने के लिए लगातार रैली और सभाएं कर रहे हैं. वहीं एमपी के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सियासी नेताओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है.
उजैन के महाकालेश्वर मंदिर में अमित शाह के बाद अब 'शिव भक्त' राहुल गांधी ने सोमवार को यहां हाजिरी लगाई. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर बीजेपी पर फिर से हमला किया. राहुल गांधी ने दशहरा मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कि सरकार ने क्षिप्रा नदी के सफाई में 400 करोड़ रुपये लगा दिए. लेकिन इस नदी का पानी कोई मंत्री पी ले तो वो जरुर बेहोश हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी के पीएम बनाने के सपने को तोड़ सकती है उनकी ही ये सहयोगी पार्टी
Rs 400 crore was spent on cleaning Shipra river but look at this water. If a minister drinks this water, he will fall unconscious: Congress President Rahul Gandhi in Ujjain #MadhyaPradesh pic.twitter.com/I7JjQCmrTB
— ANI (@ANI) October 29, 2018
शिवराज की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां शिक्षा का ढांचा बर्बाद कर दिया है वहीं व्यापमं में 50 लोगों की हत्या कर दी गई. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम फेंक वादा नहीं करते हैं. राहुल गांधी ने कहा अगर हमारी सरकार आती है तो 10 दिनों के भीतर कसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो 10 दिनों के बाद नया मुख्यमंत्री लाएंगे जो इस काम को पूरा करेगा.
I don't make fake promises. Within 10 days of the elections, Chief Minister of Congress party will waive off the loans of farmers in Madhya Pradesh. And if the CM will make excuses, another Chief Minister of Congress will waive the loans: Congress President Rahul Gandhi in Ujjain pic.twitter.com/DzUItITqLd
— ANI (@ANI) October 29, 2018
सूबे की सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसानों पर गोलियां चलाते हैं और उन्हें जले में डाल देते हैं. उन्होंने कहा आपने आर्म फोर्स के लिए क्या किया, पंचायती राज को खत्म कर दिया, जम्मू कश्मीर को जला दिया और आतंकियों के लिए दरवाजा खोल दिया है.