UIDAI की पूर्व महिला कर्मचारी ने लगाया अपने सीनियर अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक यह आरोप यूआईडीएआई की पूर्व महिला कर्मचारी ने लगाया है. शिकायत मिलते के बाद केस दर्ज कर पुलिस भी मामलें की जांच में जुट गई है.

यह घटना दक्षिण दिल्ली के सरोजिनी नगर की है. आधार कार्ड बनाने वाली संस्था के एक अधिकारी पर उन्हीं की पूर्व महिला कर्मचारी ने यह गंभीर आरोप लगाया है. महिला कर्मी के मुताबिक यूआईडीएआई के एक डेप्युटी डायरेक्टर जनरल ने उसे अपने घर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की.

यह केस साउथ दिल्ली के सरोजनी नगर थाने में दर्ज हुआ है, जिसे संवेदनशील मानते हुए क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया. विभाग ने भी आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं. इसलिए शुक्रवार को आरोपी अफसर को अथॉरिटी के मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला को प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के पास स्थित आधार कार्यालय में काम करती थी. अधिकारी ने कहा कि वे आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सभी एंगल से जांच कर रहे हैं. दरअसल पीड़ित को कथित छेड़छाड़ की घटना के दिन ही नौकरी से निकाला गया था.