मुंबई: Uber ड्राइवर ने शाहीन बाग प्रदर्शन पर बात कर रहे पैसेंजर को पुलिस स्टेशन पहुंचाया, पूछताछ के बाद छोड़ा
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जयपुर के एक कवि बप्पादित्य सरकार (Bappadittya Sarkar) ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने उनसे बुधवार रात को केवल इसलिए दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, क्योकि उन पर एक उबर ड्राइवर ने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) विरोध प्रदर्शन के समर्थन में बात करने का आरोप लगाया.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जयपुर के एक कवि बप्पादित्य सरकार (Bappadittya Sarkar) ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस ने उनसे बुधवार रात को केवल इसलिए दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की, क्योकि उन पर एक उबर (Uber) ड्राइवर ने शाहीन बाग (Shaheen Bagh) विरोध प्रदर्शन के समर्थन में बात करने का आरोप लगाया.
मिली जानकारी के मुताबिक 23 वर्षीय सरकार मुंबई काला घोड़ा महोत्सव (Kala Ghoda Festival) में भाग लेने के लिए 3 फरवरी को मुंबई आया था. बुधवार रात 11 बजे जुहू से कुर्ला तक जाने के लिए उबर कैब किराए पर ली. इस दौरान जयपुर से उसके एक दोस्त का फोन आया, और तभी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर बातचीत हुई. सुप्रीम कोर्ट शाहीन बाग में प्रदर्शन के खिलाफ याचिकाओं पर सोमवार को करेगा सुनवाई
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक उबर ड्राइवर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा “यह (बप्पादित्य सरकार) देश जलने की बात कर रहे थे. वो बोल रहे थे कि देश को शाहीन बाग बना देंगे.” उधर, उबर इंडिया ने अपने ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
कम्युनिस्ट नेता कविता कृष्णन ने उबर से की शिकायत-
मुंबई पुलिस ने बताया कि एक उबर ड्राइवर ने रविवार को एक यात्री को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में ले गया और कहा कि यात्री एक राष्ट्र-विरोधी है क्योंकि वह मुंबई में शाहीन बाग के विरोध और अन्य घटनाओं के बारे में मोबाइल पर बात कर रहा था. हालांकि पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर जाने दिया.