महाराष्ट्र (Maharashtra) के गढ़चिरौली के भाम्रागढ़ (Bhamragarh) में रविवार को एक नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए. रविवार की तड़के दक्षिण गढ़चिरौली में महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर पोयारकोठी और कोपार्शी के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल किशोर आत्माराम के साथ सब-इंस्पेक्टर दानाजी होडमाने शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि जवान सर्चिंग में वहां पहुंचे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया हमले में दो जवान शहीद हो गए.
नक्सलियों की गोलीबारी में एक अधिकारी सहित अन्य तीन जवान घायल हो गए. यह मुठभेड़ महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा के पास एक अभियान के दौरान हुई. ऑपरेशन का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर कदम ने किया, जो कार्रवाई के दौरान घायल हो गए. घायलों का नागपुर के ऑरेंज सिटी अस्पताल में उपचार चल रहा है. यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, CRPF का एक जवान शहीद.
नक्सली हमले में 2 जवान शहीद-
2 security personnel have lost their lives & 3 have been injured in an encounter with Naxals in Poyarkothi-Koparshi forest in Bhamragarh, Gadchiroli: Maharashtra Police
— ANI (@ANI) May 17, 2020
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार कम से कम दो वरिष्ठ कैडर माओवादी नेताओं ने ऑपरेशन का नेतृत्व किया था. इस मुठभेड़ में भाम्रागढ़ स्थानीय गुरिल्ला दस्ते (एलजीएस) की भागीदारी साथ होने की संभावना थी.
रविवार सुबह झारखंड (Jharkhand) के सिमडेगा (Simdega) जिले में भी पुलिस और पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक उग्रवादी मौके पर ही मारा गया, वहीं दूसरे उग्रवादी को भी गोली लगी है. मुठभेड़ जलडेगा थाना क्षेत्र के बेंदोचुआ गांव में हुई. झारखंड में तैनात आईजी ऑपरेशंस साकेत कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.