Delhi: दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों से 50 लाख रुपये का सोना छीनने के आरोप में दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल को रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर दो यात्रियों को कथित तौर पर धमकाने और उनसे सोना छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी.

Indira Gandhi International Airport

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर दिल्ली पुलिस के दो हेड कांस्टेबल को रविवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर दो यात्रियों को कथित तौर पर धमकाने और उनसे सोना छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. यह भी पढ़ें: सुशासन दिवस पर CM मनोहर लाल ने पंचकुला में डिजिटल मीडिया सेक्शन को राज्य स्तरीय पुरस्कार से किया सम्मानित 

उन्होंने कहा कि आरोपी रोबिन सिंह और गौरव कुमार आईजीआई हवाई अड्डा टर्मिनल तीन पर सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात थे. कथित घटना में उनकी संलिप्तता के बाद, दोनों पुलिसकर्मियों को सेवा से निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने दुबई से आए दो यात्रियों को धमकाया और उनका सोना ले लिया. आरोपियों के पास से बरामद सोने के आभूषण की कीमत 50.6 लाख रुपये है.

पुलिस ने दोनों शिकायतों को एक साथ मिला दिया और जबरन वसूली और दुर्व्यवहार की प्राथमिकी दर्ज की.

शिकायतकर्ताओं द्वारा आरोपियों की पहचान किए जाने के बाद पूछताछ के बाद रविवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\