![बिजनेसमैन से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए 2 जीएसटी अधिकारी, CBI ने की छापेमारी बिजनेसमैन से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए 2 जीएसटी अधिकारी, CBI ने की छापेमारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/03/Image-10-380x214.jpg)
रुपया (Photo Credits: Twitter)
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जीएसटी विभाग के दो अधिकारियों को एक लाख रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेने के लिए गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि जीएसटी, पुणे में निरीक्षकों के तौर पर तैनात संजीव कुमार और विवेक डेकाते ने एक कारोबारी के साल 2016-17 के लिए सेवा कर देनदारी को निपटाने के लिए तीन लाख रुपये की कथित घूस मांगी थी.
सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, “सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपियों को शिकायतकर्ता से कुल तीन लाख रुपये की घूस में से एक लाख रुपये की पहली किश्त की रिश्वत मांगते एवं लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.”
प्रवक्ता ने बताया कि पुणे में दोनों आरोपियों के आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी की गई.