असम : सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह के कारण, गुवाहाटी के दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या

असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले के एक दूरवर्ती इलाके में भीड़ द्वारा दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है

निलोत्पल दास और अभिजीत नाथ(File Photo: IANS)

गुवाहाटी: असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले के एक दूरवर्ती इलाके में भीड़ द्वारा दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल, भीड़ को शक था कि दोनों युवक बच्चों का अपहरण करने वाले गिरोह के सदस्य हैं. यह घटना शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक अफवाह के बाद हुई. सोशल मीडिया पर अपहवाह फैलाई गई थी कि सोपाधारा (बच्चों का अपहरण करने वाला एक समूह) का एक समूह नागालैंड के दीमापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में छिपा हुआ है.

असम के कार्बी आंगलॉन्ग की सीमा पूर्व में नागालैंड से मिलती है.

पुलिस ने कहा, "पीड़ितों की पहचान निलोत्पल दास और अभिजीत नाथ के रूप में हुई है, जो जिले के डोकमोका क्षेत्र में काथिलांगसो झरने के पास गए थे."

वे लोग शुक्रवार देर रात अपने एसयूवी से वापस लौट रहे थे, तभी दोनों को बच्चा अपहरण करने वाला समझकर भीड़ ने रोक लिया.

पुलिस ने कहा, "भीड़ ने दोनों को वाहन से नीचे उतारा और वे उन्हें बांधकर पीटने लगे. दोनों ने हालांकि लगातार कहा कि वे लोग असम के ही हैं और यहां केवल घुमने आए हैं. लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी और पीट-पीट कर हत्या कर दी. लोगों ने वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया."

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और इस जघन्य हत्या की निंदा की. सोनोवाल ने साथ ही असम पुलिस (कानून-व्यवस्था) के अतिरिक्त महानिदेशक मुकेश अग्रवाल को दोकमोका भेजा है.

मुख्यमंत्री ने कहा, "यह काफी निंदनीय है कि लोग अफवाह और अंधविश्वास से प्रभावित होकर लोगों की हत्या कर देते हैं."

सोनोवाल ने घटना की एक उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए.

Share Now

\