यूपी-उत्तराखंड जहरीली शराब कांड, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

जहरीली शराब कांड में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पिछले हफ्ते उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तरप्रदेश के (Uttar Pradesh) दो पड़ोसी जिलों में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: File Photo )

जहरीली शराब कांड में रविवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पिछले हफ्ते उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तर प्रदेश के (Uttar Pradesh) दो पड़ोसी जिलों में जहरीली शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि हरिद्वार के एक गांव में बृहस्पतिवार की शाम जहरीली शराब पीने की वजह से अब तक उत्तराखंड में 36 और उत्तर प्रदेश में भी इतनी ही संख्या में लोगों की मौतें हुई हैं. बता दें कि जहरीली शराब कांड में पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को  उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार पिता-पुत्र (क्रमश: फकीरा और सोनू) ने जांचकर्ताओं को बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश से अवैध शराब खरीदी और उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक गांव बालूपुर और इसके आस-पास के गांवों में बेच दिया. हरिद्वार के एसएसपी जन्मजेय खंडूरी और सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया. उन्होंने बताया कि आरोपी बालूपुर के रहने वाले हैं.आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने जो शराब खरीदी थी, उसका रंग भी सामान्य नहीं था और उसमें डीजल की महक थी. यह भी पढ़े: जहरीली शराब को लेकर प्रियंका गांधी का सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला, प्रदेश सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

इन दोनों ने अपने बयान में कहा, ‘‘ यह दूध की तरह दिख रहा था और डीजल की तरह महक रहा था.''मरने वाले लोग उत्तराखंड के हरिद्वार और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले थे. उन्होंने अपने एक रिश्तेदार की ‘तेरहवीं’ के बाद बृहस्पतिवार की शाम को शराब का सेवन किया था. उन्होंने बताया कि सहारनपुर के पुंडेन गांव के उन निवासियों की तलाश जारी है, जिन्होंने अवैध शराब बनायी थी. आरोपियों के घरों पर छापे भी मारे गए हैं लेकिन वे फरार हैं.

Share Now

\