Jaipur Accident Video: जयपुर में भीषण हादसा! LPG और CNG ट्रक में टक्कर, 20 गाड़ियों में लगी आग, कई लोगों की मौत
जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह यहां रसायन से भरा एक ट्रक अन्य ट्रकों से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई और अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
Jaipur Petrol Pump Fire: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह यहां रसायन से भरा एक ट्रक अन्य ट्रकों से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई और अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कुछ लोग झुलस गए हैं और दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. प्राथमिक जानकारी के अनुसार ट्रक रसायन से भरा ट्रक था, जो अन्य ट्रकों से टकरा गया.
भांकरोटा थाना के प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया, ‘‘आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है. कुछ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है.
कई लोगों के झुलसने की खबर
मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
उन्होंने बताया कि यह घटना पेट्रोल पंप के सामने हुई और मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. गुप्ता ने बताया कि एहतियातन राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.