Gujarat Shocker!!! अहमदाबाद में पति ने मुस्लिम महिला को दिया तलाक, 2 प्रेमिकाओं के साथ रहने लगा
जुहापुरा की एक 28 वर्षीय महिला ने अपने पति के खिलाफ वेजलपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अपने दो प्रेमिकाओं के साथ रहता है और तीन तलाक बोलकर उसे डाइवोर्स दे दिया है. पीड़ित महिला ने साल 2016 में घरेलू हिंसा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
अहमदाबाद, 7 जनवरी: जुहापुरा की एक 28 वर्षीय महिला ने अपने पति के खिलाफ वेजलपुर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अपने दो प्रेमिकाओं के साथ रहता है और तीन तलाक (Triple Talaq) बोलकर उसे डाइवोर्स दे दिया है. महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि, उसका पति फतेहवादी का रहने वाला है और वो दस साल से एक धोबी का काम कर रहा है. शादी के बाद से महिला का पति छोटी-छोटी बातों पर उससे झगड़ा करता है. पीड़ित महिला ने साल 2016 में घरेलू हिंसा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी, लेकिन परिवार के सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद उसनें समझौता कर लिया था. महिला दो बेटियों की मां है, एक की उम्र 9 और दूसरी की 8 साल है.
थोड़े दिन बाद फिर से दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि, उसका पति छोटी-छोटी बातों के पर लड़ता-झगड़ता है. उसने आगे बताया कि, उसका पति रात को घर देरी से आने लगा और कभी-कभी नहीं भी आता था. जब वह उससे सवाल करती थी कि, 'कहां थे, देर क्यों हुई', इन सब सवालों को सुनकर वह उसे मारने-पिटनें लगता था. महिला ने आगे बताते हुए कहा कि, कुछ समय पहले उसका पति दिल्ली गया और जब आया तब उसकी दो प्रेमिकाएं थी. जिनके लिए उसने फतेहवादी में भाड़े पर घर भी लिया था. जब शिकायत कर्ता महिला ने सवाल किया तो, उसने अपने पत्नी को तीन तलाक दे दिया.
उसके परिवार के सदस्यों और अन्य ने आरोपी पति को उसकी दोनों प्रमिकाओं को छोड़ने के लिए कहा, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया, जिसके बाद महिला ने थक हारकर पुलिस का सहारा लिया. उसने मंगलवार को वेजलपुर पुलिस से संपर्क किया और घरेलू हिंसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मुस्लिम महिलाओं (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के प्रावधान भी लागू किए गए हैं.