देश में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 43 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक नया मामला सामने आया है. साथ ही बताया कि अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है. केरल में तीन साल के बच्चे में सामने आए संक्रमण के मामले की स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है. कोच्चि में अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इटली से अपने परिजन के साथ लौटा बच्चा वायरस की जांच में पॉजिटिव पाया गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष सचिव संजीव कुमार (Sanjeeva Kumar) ने कहा, 'कोरोना वायरस के अब तक 43 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.' इटली की यात्रा कर केरल लौटे 3 वर्षीय बच्चे का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. बच्चे को एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के करगिल में ईरान से लौटी 83 वर्षीय एक महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: केरल में 3 साल का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित, इटली की यात्रा से लौटा था परिवार.
पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 42-
Ministry of Health & Family Welfare: As of today, there are 43 total cases of #Coronavirus out of which 40 are active cases of COVID-19 in the country. 3 positive cases from Kerala are now discharged. pic.twitter.com/PiwisxrD1n
— ANI (@ANI) March 9, 2020
इससे पहले केरल में रविवार को कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए थे. इनमें से 3 लोग केरल में हाल ही में इटली की यात्रा करके लौटे हैं. इन्हें कोराना का संक्रमण था और इसकी वजह से दो अन्य लोग भी वायरस से संक्रमित हो गए. कोरोना वायरस से पीड़ित पांच लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.
कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. इसके बाद सरकार ने रविवार को फिर से इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी किया. केरल में प्रशासन ने अपनी यात्रा और संक्रमण की जानकारी छिपाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिनपर मुकदमा भी चलाया जा सकता है.