Tollins Tires IPO: 9 सितंबर को लॉन्च होगा टॉलिन्स टायर्स का आईपीओ, जानें क्या है इसका प्राइस बैंड और लॉट साइज

केरल की टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टॉलिन्स टायर्स 9 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. आम निवेशक इसे 11 सितंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. रिटेल निवेशकों के लिए खुलने से पहले इसे 6 सितंबर को एंकर निवेशकों के लिए खोला जाएगा.

(Photo : X)

Tollins Tires IPO: केरल की टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टॉलिन्स टायर्स 9 सितंबर को अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. आम निवेशक इसे 11 सितंबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. रिटेल निवेशकों के लिए खुलने से पहले इसे 6 सितंबर को एंकर निवेशकों के लिए खोला जाएगा. इसके बाद 16 सितंबर 2024 को इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. इस आईपीओ के जरिए कंपनी बाजार से 230 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और लॉन्ग टर्म कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा. आईपीओ के प्राइस बैंड और लॉट साइज का भी ऐलान कर दिया गया है. इस इश्यू के तहत टॉलिन्स टायर्स 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 10,176,992 शेयर जारी करेगी.

इनमें 200 करोड़ रुपये के 8,849,558 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 30 करोड़ रुपये के 1,327,434 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बोली के लिए पेश किए जाएंगे.

ये भी पढें: Upcoming IPOs: सितंबर के पहले हफ्ते में ये 10 IPO करेंगे धमाल, जानें निवेश से पहले की सभी बातें

टॉलिन टायर्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 215 रुपये से 226 रुपये तय किया गया है. टॉलिन टायर्स ने इस आईपीओ के तहत 66 शेयरों का लॉट साइज बनाया है. इसे खरीदने के लिए आपके पास करीब 15,000 रुपये होने चाहिए. अधिकतम लॉट लिमिट 13 है और निवेशक को 858 शेयरों के लिए 193,908 रुपये निवेश करने होंगे. टॉलिन टायर्स के आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी), 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए आरक्षित है.

बता दें, टायर निर्माता कंपनी टॉलिन्स टायर्स ब्रांड के हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए टायर बनाती है. कंपनी का देश के साथ-साथ विदेशों में भी बड़ा कारोबार है. कंपनी में बने टायर मध्य पूर्व से लेकर अफ्रीकी देशों में निर्यात किए जाते हैं.

 

Disclaimer- आईपीओ या शेयर बाजार में किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

Share Now

संबंधित खबरें

BMC Election Results 2026: नतीजे कब आएंगे, कितने बजे होगी गिनती और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग, पूरी जानकारी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\