महाराष्ट्र में बारिश का कहर, रत्नागिरी में डैम टूटने से अब तक 11 लोगों की मौत, 10 लापता

महाराष्ट्र में भेंडेवाड़ी गांव के निकट मंगलवार देर रात मूसलाधार बारिश होने के बाद एक छोटा बांध टूटने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है वहीं 10 लोग लापता हैं. भारी बारिश के कारण तवरे डैम स्तर से ऊपर बहने लगा और कुछ समय बाद ही करीब 9.30 बजे यह टूट गया था. इसके बाद कम से कम सात गावों में बाढ़ आ गई

एनडीआरएफ टीम अब भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. ( फोटो क्रेडिट- ANI )

महाराष्ट्र में भेंडेवाड़ी गांव के निकट मंगलवार देर रात मूसलाधार बारिश होने के बाद एक छोटा बांध टूटने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है वहीं 10 लोग लापता हैं. भारी बारिश के कारण तवरे डैम स्तर से ऊपर बहने लगा और कुछ समय बाद ही करीब 9.30 बजे यह टूट गया था. इसके बाद कम से कम सात गावों में बाढ़ आ गई, भेंडेवाड़ी में दर्जनभर घर बह गए, जिनमें 14 परिवार रह रहे थे. स्थानीय लोगों ने बांध से पानी रिसने की शिकायत दर्ज कराई थी और मरम्मत कराने की मांग की थी. उन्हें बताया गया था कि मरम्मत की जा चुकी है, लेकिन अब ये त्रासदी हो गई.

बात दें कि हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की हाई लेबल जांच का आदेश दिया है. राज्य के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने घटनास्थल का दौरा किया और बांध की मरम्मत और हादसे में घर गंवाने वाले ग्रामीणों को आवास मुहैया कराने में तेजी से काम करने का भरोसा दिलाया है. विपक्ष के नेता कांग्रेस के विजय वेडेट्टिवर ने राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों, शिवसेना के उस विधायक जिसकी कंपनी ने बांध बनाया है, पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने मंत्री महाजन के इस्तीफे की मांग की.

यह भी पढ़ें:- कांग्रेस विधायक नितेश राणे की बदसलूकी, इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया

गौरतलब हो कि मुंबई समेत पूरे महराष्ट्र में बीते सप्ताह में भारी बारिश हुई है. इस भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा को बताया था कि मुंबई में साल 1974 के बाद 24 घंटों में हुई सर्वाधिक बारिश में लगभग 75 लोग घायल हुए हैं.

Share Now

\