दिल्ली-यूपी में मौसम लेगा करवट, 15 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी और बारिश का अनुमान

मौसम में इस तरह का बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हो रहा है.

दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान | फाइल फोटो | (Photo Credits: PTI)

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत (Northwest India) के अधिकांश हिस्सों में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी (Dust Storms) और गरज के साथ बारिश (Thundershowers) का अनुमान लगाया गया है. उत्तर-पश्चिम भारत में दिल्ली (Delhi), हरियाणा, राजस्थान और पंजाब शामिल हैं. ज्यादातर इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में भी धूल भरी आंधी चलेगी. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, मरठवाड़ा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और आतंरिक कर्नाटक में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम में इस तरह का बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से हो रहा है. इससे दिल्ली-एनसीआर का तापमान 4 डिग्री तक गिर जाएगा और तापमान में इतनी गिरावट चौंकाने वाली होगी. बता दें कि इससे पहले 7 अप्रैल की दोपहर तापमान के 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने के बाद शाम को आई आंधी और बारिश से तापमान में छह से सात डिग्री की गिरावट आई थी. यह भी पढ़ें- इस साल सामान्य से कम हो सकती है बारिश: स्काईमेट

इस दौरान शहर के कई हिस्सों में बिजली चमकने और धूल भरी हवा चलने के साथ हल्की बारिश हुई थी.  पालम और सफदरजंग वेधशाला में हवाओं की गति प्रति घंटे 40-50 किलोमीटर दर्ज की गई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

राजस्थान स्कूल अवकाश: कड़ाके की ठंड के बीच हनुमानगढ़ जिले में स्कूलों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ीं, शीतलहर को लेकर प्रशासन का फैसला

DGCA Amends Flight Duty Norms: डीजीसीए ने फ्लाइट ड्यूटी नियमों में किया बदलाव, एयरलाइन क्रू के साप्ताहिक विश्राम के बदले छुट्टी की बाध्यता हटाई

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\