Gwalior Shocker: ग्वालियर में एक ही परिवार के तीन सदस्य फांसी के फंदे से लटके मिले

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. हत्या और उसके बाद आत्महत्या के एंगल से जांच की जा रही है.

Representational Image (File Photo)

ग्वालियर, 28 जनवरी : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक परिवार के तीन सदस्यों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले हैं. पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. हत्या और उसके बाद आत्महत्या के एंगल से जांच की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली इलाके के एक मकान में जितेंद्र, उनकी पत्नी त्रिवेणी और बेटे अचल के शव रविवार की सुबह फांसी के फंदे से लटके हुए मिले. बीते दो दिनों से उनके मकान के दरवाजे बंद थे और मकान से दुर्गंध आने पर ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. यह भी पढ़ें : West Bengal: भाजपा के दिलीप घोष ने नीतीश कुमार के पाला बदलने पर कहा, ‘राजनीतिक अवसरवादिता’

पुलिस ने मकान के अंदर जाकर देखा तो पति-पत्नी और बेटे तीनों के शव फांसी के फंदे से लटके हुए मिले. पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है. आशंका इस बात की है कि पहले हत्या की गई होगी और उसके बाद फांसी के फंदे पर लटक कर परिवार के किसी एक सदस्य ने आत्महत्या की है.

Share Now

\