Patna Fire: पटना जंक्शन के पास होटल में लगी भीषण आग, तीन की मौत, कई लोगों के फंसे होने की संभावना; VIDEO
बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास एक होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज है कि आस-पास की बिल्डिंग को भी इसने अपनी जद में ले लिया है. आग ने आसपास के 3 होटलों को चपेट में ले लिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास एक होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज है कि आस-पास की बिल्डिंग को भी इसने अपनी जद में ले लिया है. आग ने आसपास के 3 होटलों को चपेट में ले लिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. पाल होटल से एक शव निकाला गया है. जबकि पास के अमृत होटल से मां-बेटी का शव निकाला गया है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं.
सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई. होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा. हादसे में कुल तीन लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. वहीं चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. इन्हें पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.
होटल में लगी आग का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की तेज लपटें रही हैं.
धू धू कर जली इमारत
जानकारी के मुताबिक स्टेशन रोड के पास स्थित पाल होटल में अचानक आग गई. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से ये आग लगी है. होटल में कई लोगों के फंसे होने की भी संभावना है. फायर ब्रिगेड की टीम फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर रही है.