Three Farm Laws: कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री मोदी की सबसे बड़ी घोषणा, केंद्र सरकार ने वापस लिए तीनों एग्रीकल्चर लॉ, देखें अपने संबोंधन में क्या कहा
Three Farm Laws: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कृषि कानूनों (Three Agriculture Laws) पर सबसे बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि, मैं देश वासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए.
Three Farm Laws: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कृषि कानूनों (Three Agriculture Laws) पर सबसे बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि, मैं देश वासियों से क्षमा मांगते हुए, सच्चे मन से कहना चाहता हूं कि हमारे प्रयास में कमी रही होगी कि हम उन्हें समझा नहीं पाए.
पीएम मोदी ने कहा, आज गुरू नानक जी का पवित्र प्रकाश पर्व है. आज मैं आपको यह बताने आया हूं, कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है. इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. मेरी किसानों से अपील है कि अपने घर लौटें, खेतों में लौटें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, हमनें फसल बीमा योजना को अधिक प्रभावी बनाया है, उसके दायरे में ज्यादा किसानों को लाए. किसानों को ज्यादा मुआवजा मिल सके, इसके लिए पुराने नियम बदले है. इस कारण बीते चार सालों में एक लाख करोड़ से ज्यादा का मुआवजा किसान भाईयों के मिला है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, किसानों को उनकी उपज के बदले सही कदम मिले इसके लिए कदम उठाए गए. हमने एमएसपी बढ़ाई साथ ही साथ रिकॉर्ड सरकारी केंद्र भी बनाए. हमारी सरकार के द्वारा की गई खरीद ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. हमने किसानों को कहीं पर भी अपनी उपज बेचने का प्लेटफॉर्म दिया.
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमनें किसान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. इस सच्चाई से लोग अंजान हैं कि ज्यादा किसान छोटे किसान हैं. इनके पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है. इन छोटे किसानों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा है. छोटी सी जमीन के सहारे ही वह अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी परिवारों में होने वाला बंटवारा जमीन को और छोटा कर रहा है. इसलिए हमने बीज, बीमा, बाजार और बचत इन सभी पर चौतरफा काम किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, मैं विश्व भर में सभी लोगों को सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं. यह भी सुखद है कि डेढ़ साल के बाद करतारपुर कारिडोर फिर से खुल गया है. गुरु नानक जी ने कहा है कि संसार में सेवा में सेवा का मार्ग अपनाने से ही जीवन सफल होता है. हमारी सरकार इसी सेवा भावना के साथ देशवासियों का जीवन आसान बनाने में जुटी है. न जानें कितनी पीढ़ियां, जिन सपनों को सच होते देखना चाहती थीं. भारत आज उन सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहा है.