Bengaluru: बेंगलुरु से कीमती गहनों की चोरी कर चोर ट्रेन से पश्चिम बंगाल भागा, हवाई जहाज का सफर कर हावड़ा रेलवे स्टेशन पर पहले से पहुंची पुलिस ने किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बर्दवान का रहने वाला कैलाश दास बेंगलुरु में रहने वाले राजेश बाबू नाम के एक बिल्डर के यहां काम करता था. कोरोना महामारी के बीच बिल्डर के परिवार में कोई कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद राजेश के साथ ही उनका पूरा परिवार पीड़ित के इलाज में परेशान था. इसी का फायदा उठाकर कैलाश बिल्डर के घर से 1.3 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषणों से युक्त एक इलेक्ट्रॉनिक तिजोरी चुरा ली और मैसूरु भाग गया.

विमान (Photo Credits: Pixabay)

अब तक आपने चोरी के कई घटनाओं के बारे में सूना होगा. लेकिन बेंगलुरु में चोरी का एक ऐसा मामला आया हैं. जिसे सुनकर आप हैरान रहा जायेंगे. मामला कुछ इस तरह से है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बर्दवान का रहने वाला कैलाश दास (Kailash Das) बेंगलुरु (Bengaluru) में रहने वाले राजेश बाबू (Rajesh Babu) नाम के एक बिल्डर के यहां  पिछले 6 साल से घरेलू काम कर रहा था. कोरोना महामारी के बीच बिल्डर के परिवार में कोई कोरोना संक्रमित पाया गया. जिसके बाद बिल्डर राजेश के साथ ही उनका पूरा परिवार पीड़ित के इलाज में परेशान हो गया था. इसी का फायदा उठाकर कैलाश ने बिल्डर के घर से 9 अक्टूबर को 1.3 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषणों से भरे एक इलेक्ट्रॉनिक लॉकर चुरा कर मैसूर भाग गया.

मैसूर भागने के बाद वह वहां के एक लॉज में जा रुका. जहां पर वह इलेक्ट्रॉनिक लॉकर को पेचकश की मदद से खोलने की कोशिश किया. लेकिन उसका पेचकश लॉकर में फंस गया. लॉकर नहीं खुलने पर वह परेशान होकर वापस अपने घर जाने के बारे में फैसला किया और वापस बेंगलुरु आ गया. यहां से वह बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल जाने के लिए हावड़ा के लिए ट्रेन पकड़ा. इस बीच बिल्डर राजेश बाबू के घर से लॉकर गायब होने और नौकर को घर जाने पर शक होने पर बेंगलुरु की जेपी नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरतं कैलाश की तलाश में लग गई.  यह भी पढ़े:बिहार में धनतेरस से पहले चोरों ने मचाया आतंक, 50 लाख की LED TV फुर्रर- देखें VIDEO

पुलिस ने कैलाश के तलाश में बेंगलुरु के कई स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी की मदद की जांच किया. पाया कि वह बेंगलुरु के यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल जाने के लिए हावड़ा के लिए ट्रेन पकड़ा. जिसके बाद पुलिस देर ना करते हुए. उसके पकड़ने के लिए हवाई जहाज से हावड़ा रेलवे स्टेशन जा पहुंची. उसकी ट्रेन हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद वह स्टेशन से बाहर आता कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वह भागने की कोशिश किया. लेकिन भाग नहीं पाया.

वहीं इसके पहले पिछले साल 2019 में भी कुछ इस तरह की घटना बेंगलुरु में घटचुकी हैं. कुशल सिंह नाम का एक युवक जिस घर में वह काम करता था. उस घर से कीमती गहनों की चोरी करने के बाद बचने के लिए बेंगलुरु से ट्रेन का सफर कर अजमेर भागा. उसकी ट्रेन अजमेर स्टेशन पहुंचने से पहले ही बेंगलुरु पुलिस हवाई सफर करके पहले से पहुंची कुशल को गिरफ्तार किया.

Share Now

\