COVID-19 Vaccine: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार पर उठाया सवाल, कहा- आम आमदी को कोरोना वैक्सीन देने के लिए नहीं है कोई रोडमैप
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर सरकार के पास कोई प्लान नहीं
नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) आज कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर सर्वदलीय नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंगके जरिये बात की. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने 'मेड इन इंडिया' कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना वैक्सीन तैयार हो जायेगी. वैज्ञानिकों की तरफ से हरी झंडी मिलते ही देश में टीकाकरण अभियान शुरू होगा. पीएम मोदी के सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्ष के नेताओं में कांग्रेस नेता अधीर रंजन (Adhir Ranjan Chowdhury) चौधरी ने कोरोना वैक्सीन के वितरण को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है.
कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा कि आम लोगों को टीकाकरण के लिए सरकार के पास कोई रोड मैप तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि किसे टीका लगया जायेगा और किसे नहीं लगाया जाएगा यह कौन तय करेगा. सर्वदलीय बैठक के दौरान गरीबों को टीका कैसे दिया जाएगा, इस पर कोई चर्चा नहीं हुई. चौधरी ने कहा देश में करोड़ों गरीब लोगों को दो वक़्त की रोटी मिलना मुश्किल है वे वैक्सीन के लिए पैसा कहां से लाएंगे. उनको वैक्सीन सब्सिडी में दी जाएगी या मुफ़्त में इसके बारे में बात नहीं हुई. यह भी पढ़े: Corona Vaccine in India: PM मोदी बोले, COVID-19 की 8 वैक्सीन पर भारत में काम तेज- कुछ ही हफ्तों का है इंतजार अब बस
पीएम मोदी नेताओं की बैठक में बताया कि करीब 8 संभावित वैक्सीन भारत में अलग-अलग चरण में हैं. जिनकी मैन्युफैक्च रिंग भारत में होनी है. भारत की अपनी तीन अलग-अलग वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है. एक्सपर्ट मानकर चल रहे हैं कि ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अगले कुछ हफ्तों में कोरोना की वैक्सीन तैयार होने के बाद वैज्ञानिकों की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद भारत मे टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा.